रामपाल सिंह सत्यवती देवी मेमोरियल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला हुई

बदायूँ। रामपाल सिंह सत्यवती देवी मेमोरियल महाविद्यालय दातागंज में सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय पखवाड़ा के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।।महाविद्यालय के सभी उपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यशाला के माध्यम से सड़क के नियमों व वाहन चलाने के तरीके, पैदल यात्रा, इंडिकेटर तथा सड़क से सम्बंधित आदेशात्मक चिन्ह, संकेतात्मक चिन्ह एवं चेतावनी चिन्हों के बारे में नामित मास्टर ट्रेनर ए. आर. पी प्रभात कुमार तथा फरहत हुसैन के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया । कार्यशाला में बच्चों को जानकारी देते हुए शासन और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा पखवाड़े की मुहीम का महत्व बताया तथा बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की यदि आप अपना 100 प्रतिशत नियमों का पालन करते हैं तब भी आप 60 प्रतिशत ही सुरक्षित है।

अतः सड़क पर चलते समय सदैव जागरुक रहे सतर्क रहे तथा नियमों का पालन करें जितने भी आपके मित्र है, परिवार के सदस्य हैं, रिश्तेदार है, जब भी आप उनसे मिले आप उन्हें इस कार्यशाला के बारे में अवगत कराए तथा समझाएं की सड़क के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं। मास्टर ट्रेनर के रूप में आये हुए नामित ट्रेनर ए.आर.पी. प्रभात कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क पर घटित होने बाली ऐसी घटनाएं जो पलक झपकते परिवार की खुशियों को छीन लेती है का विश्लेषण करते हुए समझाया की अधिकांश गलतियाँ तेज गति एवं बेल्ट का उपयोग ना करने, ओवरटेक करते समय इंडिकेटर संकेतो का पालन न करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय मानक हेल्मेट का उपयोग न करने के कारण घटित हुई है।

इस कार्य में उपस्थित कॉलेज प्राचार्या डॉ. मुक्ता सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा की यातायात के नियमों का अनुपालन करने वाहन चालकों को जागरूक करने के माध्यम से हम पुण्य कमा सकते हैं किसी एक भी प्राणी की जान बचाई जा सकती है के साथ बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक मदन सिंह तोमर, प्रदीप कुमार सिंह, सुशील गुप्ता, अभिनव सक्सेना, सौरभ शर्मा, अभिषेक सक्सेना, हरिओम, ब्रजनन्दन पाठक, एवं शिक्षिकाएं प्रीतिका पाण्डेय, कु. प्रकृति, कु. आरुषि सिंह कु. पलक देवी तथा कार्यालय से मो. इमरान अहमद, अनुराग सिंह, मो. आमिर बासु गुप्ता प्रवीन प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।