अलीगढ़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें अक्षत कलश के दर्शन, उसकी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अक्षत कलश से बंधे कलावे को छूकर भक्त प्रभु राम के प्रति अपना नमन प्रस्तुत कर रहे हैं।अलीगढ़ के कस्बा विजयगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व क्षेत्रवासियों ने अक्षत कलश यात्रा हनुमान मंदिर स्थित हनुमान वाटिका से निकाली। महामंडलेश्वर पूर्णानंद जी महाराज, संघ के विभाग विचारक गोविंद ने श्रीराम की ध्वजा फहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। अक्षत कलश का पूजन वैद्य गोपालशरण गर्ग ने किया। क्षेत्र के संत भी यात्रा में शामिल हुए। आरएसएस पदाधिकारियों ने संतों का फूलमाला से स्वागत किया। अक्षत कलश यात्रा में महिला, पुरुष, बच्चे निकल पड़े। यात्रा में कई तरह के बैण्ड, झांकियां थीं। यात्रा में भव्य अयोध्या मंदिर की झांकी देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब कलश यात्रा मुख्य बाजार में आई, तो लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। फूलों से मुख्य बाजार की सड़क अट तक गई। लोगों ने कलश यात्रा में जलपान, फल, मिष्ठान आदि वितरित किया। जगह-जगह लोगों ने अक्षत-कलश की पूजा अर्चना की। आयुर्वेदिक फार्मेसी के प्रबंधक मुरारीलाल गर्ग, स्वदेश अग्रवाल, श्यामबिहारीलाल गर्ग ने संतो का शॉल उड़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शोभा यात्रा में महिलाएं बैंड के साथ श्री राम के भजनों पर थिरकती नजर आईं। शोभा यात्रा में पुलिस ने सुरक्षा की मुस्तैदी से कमान संभाल रखी थी। कलश यात्रा में पंडित परम किशोर शर्मा, नीरज गोयल, हरीश गर्ग, आशीष तायल, शुभम अग्रवाल, विष्णु गर्ग, दिनेश वार्ष्णेय, राजेश गर्ग, प्रभात वाष्णेय, पंकज गोयल, वैद्य शशांक अग्रवाल, वैद्य अमृत गर्ग, ठाकुर कालीचरण सिंह, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, मुनेश चौबे, अनुज गर्ग, मोहित वार्ष्णेय, सुरेंद्र दिवाकर, अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, राजेंद्रप्रसाद शर्मा, अतुल मित्तल, सचिन जोशी, मोना गर्ग, शालू अग्रवाल, रेखा मिश्रा, रूपम वार्ष्णेय, संकेत वार्ष्णेय, अनीता वार्ष्णेय, नूतन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।