उझानी। सीजन की सर्दी का आज पहला दिन है रात से ही कोहरा पड़ने लगा और ठिठुरन बढ़ गई जिससे लोग कांपते दिखे वहीं लोगों ने जगह – जगह लकड़ियां मंगाकर अलाव जलाकर वहां सर्दी से बचने के लिए तापना शुरू कर दिया।मंगलवार को हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर व मकान के अंदर व सड़क किनारे अलाव जलाकर उसपर तापना शुरू कर दिया वहीं कड़कड़ाती सर्दी में छोटे बच्चे व बुजुर्ग घरों में लिहाफों में दुबके रहे । वहीं लोगों का कहना है कि अगर ऐसी कड़कड़ाती सर्दी में नगर पालिका परिषद अलाव नहीं लगवाएगी तो आखिर कब लगवाएगी । नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका को जगह – जगह अलाव लगवाना चाहिए जिससे लोग इस कड़कड़ाती सर्दी से बच सकें । नगरवासियों ने बताया कि अब तक नगर पालिका की तरफ से किसी भी स्थान पर अलाव नहीं लगवाया गया है।