वीर बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
उझानी । नगर के भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन की तरफ से चल रहे चार दिवसीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के द्वारा साहिबजादो की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पण कर किया गया । केद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का स्वागत संस्था के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ आशीष राजपूत ने बुके देकर व फूलमाला पहनाकर किया। मंत्री जी द्वारा साहिबजादो के त्याग की गाथा सुनाते हुए यह भी बताया की 26 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया है। वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादो की शहादत की याद में मनाया जाता है। छोटे साहिबजादो ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए धर्म की रक्षा और आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ऐसे वीरों को हम हृदय से नमन करते हैं। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा चारों साहिबजादों की पेंटिंग बनाई गई। यह पोस्टर मेकिंग कंपटीशन जूनियर व सीनियर दो वर्गों में हुआ जिसमें जूनियर वर्ग में खनक ने द्वितीय स्थान व आलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में दीप्ति शर्मा ने द्वितीय स्थान व दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कार्यक्रम के द्वारा अंडर 14 के फुटबॉल की तीन बालिकाओ को वीर बालिका पुरस्कार से मुख्य अतिथि के साथ-साथ जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी श्री शंकर गुप्ता ने सम्मानित किया । इन बालिकाओं का नाम इशिका, आराध्या व आयुषी है। साथ ही साथ इस अवसर पर नेहा बी को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग करने के लिए वीर बालिका सम्मान दिया गया। रक्तदानी बालिका साक्षी मथुरिया को भी वीर रक्तदानी बालिका सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के फाउंडर व श्रावक राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता ने हमारा उत्साह बहुत बढ़ाया है, अगले वर्ष वीर बाल दिवस का कार्यक्रम हमारी संस्था 13 दिन का करेगी हर कला हर क्षेत्र के बदायूं जिले के इक्कीस इक्कीस बालक बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा उनको ट्रैकसूट स्पोर्ट्स शूज और 2100 रुपए नकद हर बालक बालिका को दिए जाएंगे । इस अवसर पर भाजपा के मनोज कृष्ण गुप्ता , विमल कृष्ण अग्रवाल, डॉक्टर आलोक, नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, राहुल शंखधार ,किशनचंद्र शर्मा , गिरीश पाल सिसोदिया, ओम थरेजा, जयपाल थरेजा, दिलबाग सिंह बागी, मोर सिंह लोधी मौजूद रहे। विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुजाता माथुर को मुख्य अतिथि बीएल वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। वीर बालक बालिका सम्मान के साथ ही एक साहिबजादो की याद में फेरी भी निकाली गई जिसमें चारों साहिबजादो की जय जयकार के नारे लगाए गए तथा परमात्मा के शब्द कीर्तन गाए गए। इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर सिमर कौर, मिनी कौर, जिमी कौर, कमल कौर , जीना कौर, नीतू कौर , मीना छाबड़ा व विद्यालय कोच इकबाल अहमद, नगर पालिका सदस्य सागर छाबड़ा आदि मौजूद रहे।




















































































