उझानी । नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक को आवास योजना का झांसा देकर अपने आपको अधिकारी बताते हुए हजारों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिये । ठगी का एहसास होने पर युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले नवी मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद ने बताया कि उसके पास फोन आया और उसने हमारे परिजनों के नाम बताते हुए अपनी बातों के झांसे में लेकर आवास योजना में लाभ के नाम पर अपने आपको अधिकारी बताते हुए पच्चीस सौ रुपए ऑनलाइन ट्रासफर करा लिए और जब थोड़ी देर बाद ही दोबारा रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को फोन आया तब उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । नबी मौहम्मद ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।