बीआरबी मॉडल स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

बदायूँ। बीआरबी मॉडल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय खेल महोत्सव के आज दूसरे और अंतिम दिन आसमान में बादल और तेज ठंड के बावजूद भी खेल प्रतिस्पर्धा में गर्मी दिखाई दी। खिलाड़ी धावक जीत के लिए पसीने-पसीने दिखाई दिए। खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे थे।

कक्षा छह की लेमन स्पून रेस गर्ल्स में रिफा प्रथम अदीवा वी द्वितीय ब रुद्राक्षी तृतीय स्थान पर रहीं तथा छात्र में शिवांग गुप्ता प्रथम प्रतीक साहू द्वितीय और अर्नव वैश्य तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठ की थ्री लेग रेस गर्ल्स में अदीवा शावेज व नित्या साहू प्रथम कशिका शर्मा वा दीक्षा साहू द्वितीय तथा नव्या थरेजा व रिषिता सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्र में अजय वर्मा व अंश कुमार सिंह प्रथम, प्रिंस यादव व युवराज द्वितीय, प्रखर व जमाव खान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सात की 200 मीटर रेस गर्ल्स में जाह्नवी आहूजा प्रथम, अनन्या सिंह द्वितीय, व अनुष्का गौतम, आराध्या मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर रेस बॉयज में मोहम्मद अर्श ने प्रथम, अभिमन्यु ने द्वितीय व सार्थक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह की 100 मीटर रेस में रुद्रांशी सक्सेना प्रथम, निधि शर्मा द्वितीय व निधि वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। होप रेस में मोहम्मद अयान, मोहम्मद हसन रजा, मोहम्मद आसिम क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बॉयज हर्डल रेस में समर गुप्ता प्रथम, देवसागर द्वतीय व अंश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे वर्ग। गर्ल्स वर्ग में अनुष्का पाल प्रथम, इल्मा अंसारी द्वितीय व तान्या पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लॉन्ग जम्प में अमान अली प्रथम, अविश द्वितीय व खालिद तृतीय स्थान पर रहें। साक रेस में छात्र वर्ग से संस्कार कश्यप व अभिमन्यु पटेल प्रथम, प्रतीक कुमार व आर्यन पटेल द्वतीय तथा आदर्श चौहान, सार्थक सक्सेना, आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी खिलाडियों को पुरस्कार वितरण से पूर्व विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अपनत्व, प्रेम, एकता तथा सौहार्द को बढ़ाते है। हम प्रतिद्वंदी बनकर खेल जरूर रहे है लेकिन असल जीवन में प्रतिद्वंदी नहीं होते। हार जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए | हार या जीत उन्हीं को मिलती है जो खेलते हैं जो नहीं खेलते उन्हें कुछ नहीं मिलता।

विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने क्रिसमस डे की पूर्व बेला पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । प्रबंधक सुभाष बत्रा और हिमांशु बत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।