बदायूँ। शहर में दिनदहाड़े पॉवर कारपोरेशन की महिला कर्मचारी से बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिनदहाड़े यह लूट की घटना सदर कोतवाली इलाके में लोटनपुरा के पास हुई। शहर के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा में रहने वाली सुमन शर्मा पत्नी अंकुर शर्मा पॉवर कारपोरेशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनकी पोस्टिंग नवादा बिजलीघर पर है। बकौल सुमन उनकी बेटी राजुल की आने वाले दिनों में शादी है। इसमें खर्च करने के लिए उन्होंने अपने पीएफ से चार लाख रुपये विभागीय अधिकारियों से स्वीकृत कराए थे। रकम खाते में आने के बाद शुक्रवार को एसबीआई की मेनब्रांच से उन्होंने यह रकम निकाली। साथ में बेटी भी थी। बेटी को तीन लाख रुपये दिए, जिन्हें उसने अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखा और रिश्तेदार के साथ चली गई। जबकि एक लाख रुपये सुमन ने अपने पास रखे थे। उन्हें इन रुपयों से बाजार में कुछ खरीदारी करना थी। बैंक से निकलकर सुमन आटो में सवार हुईं और बाजार की ओर निकलीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके बैग पर झपट्टा मारा और भाग निकले। अचानक हुई इस घटना के बाद वह सहम गईं। उन्होंने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी तो परिजन उन्हें लेकर कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने पूछताछ के बाद घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। ताकि कोई सुराग मिल जाए। इधर, सदर कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि लूट के बाद महिला ने शोर नहीं मचाया, यह खुद में अचंभे वाली बात है। फिर भी मामले की जांच कर रहे हैं।