फैजगंज बेहटा। क्षेत्र में दहशत फैलाने बाला खूंखार अपराधी मुन्ना सेठी ने किया आत्म समर्पण ।कुछ दिनो पहले ग्राम मानपुर में खूंखार बदमाश मुन्ना सेठी द्वारा एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला करने और तमंचा से फायर करने के मामले में एक तहरीर दी गई थी ।जिसमे थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभरीता से लेते हुए अपराधी मुन्ना सेठी के खिलाफ जब अभियान चलाया तो मुन्ना सेठी ने पुलिस से घबरा कर थाने में आंखों से पट्टी बांधकर और हाथ में एक तख्ती लेकर आत्म समर्पण कर योगी सरकार से मदद की मांग की। बताया जाता है की मुन्ना सेठी खूंखार किस्म का बदमाश है और उसपर 22 मुकदमे भी अलग अलग थाने में दर्ज है । 19 दिसम्बर को ग्राम मानपुर निवासी हरद्वारी लाल ने पुलिस से शिकायत की बदमाश मुन्ना सेठी द्वारा उसको जान से मारने की कोशिश और तमंचा से फायर किया गया/ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो आज मुन्ना सेठी ने घबरा कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया बताया जाता है की थाना प्रभारी वेदपाल सिंह द्वारा आए दिन अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों खलबली मच गई है जिससे अपराधी खुद ही आकर आत्म समर्पण करने को मजबूर हो रहे है। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मुन्ना सेठी पुलिस को चकमा दे रहा था लेकिन हमारी रणनीति के तहत मुन्ना सेठी को आत्म समर्पण करना पड़ा और आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा किसी भी अपराधी को बख्शा नही जायेगा।