उझानी। नगर की नवीन मन्डी समिति के एक आढती ने व्यापारी पर आलू का रुपए नहीं देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव सिद्धनगला मजरा बुटला दौलत के रहने वाले पवन प्रताप पुत्र यशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह उझानी की नवीन मन्डी समिति में सब्जी की आढ़त चलाता हैं। तहरीर में व्यापारी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 10 दिसंबर 2023 को जिला फर्रुखाबाद के कस्बा शमशाबाद का रहने वाला व्यापारी आमिर उसकी आढ़त से एक लाख साठ हजार रुपए का आलू उधार ले गया था जिसका वह भुगतान नहीं कर रहा है जब वह व्यापारी से फोन पर तकादा करता है तो वह फोन भी उठाने की जहमत नहीं करता है बल्कि अपने यहां बुलाकर निपटने की धमकी दे रहा है। आढती ने व्यापारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।