विभाग व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से कराएं पूर्ण
बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपा रंजन ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया के साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सम्बंध में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
डीईओ ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उनके द्वारा की जाने वाली समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव पूर्ण कर लें। बैठक में निर्वाचन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उसके शत प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से वाहन की संख्या, क्षेत्रों में वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था, ईधन, पहुंचमार्ग के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होनें निर्देश दिए कि बस्तों को सूची व मानक अनुसार तैयार किए जाएं, कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पंजीकृत कर उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। नामांकन एवं मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जाए, कोविड-19 हेल्प डेस्क चलती रहे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगो को जागरुक किया जाता रहे। नामांकन एवं मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की भीड़, वाहन न आने पाए।

उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि चिकित्सा टीम सक्रिय रहें। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रीय होकर कार्य करें, सौंपे गए दायित्वों का समय से निर्वाहन करें। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।
