बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी एक युवक आज सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बाइक से गया। यहां से चोर उसकी बाइक चुराकर ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी युवक जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय पुत्र भगवान स्वरुप आज सोमवार की दोपहर अपनी बाइक से नगर के सिरासौल रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे। करीब दोपहर के 12 बजे जैसे ही वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपनी बाइक से घर आने के लिए बाइक की तरफ गए। तो वहां उनकी बाइक गायब थी। उन्होने अपनी बाइक की इधर-उधर तलाश की। मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित जितेंद्र कुमार ने इस चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।