बगैर मास्क के नामांकन स्थल पर प्रवेश नहीं होगा
बिल्सी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंबियापुर ब्लॉक कार्यालय पर नामांकन पत्रों के दाखिल करने को लेकर की जा रही तैयारियों को आज सोमवर को कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होने बताया कि सात और आठ अप्रैल को ग्राम पंचायत के प्रधान, सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र अंबियापुर ब्लॉक कार्यालय में जमा
होगें। प्रत्येक नामांकन पत्र जमा होने वाली विंडो पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बगैर मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर एडीओ प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
