फिर शुरू हुआ शिक्षकों का दोदिवसीय प्रशिक्षण

IMG-20210405-WA0038


सहसवान। होली के अवकाश के बाद बीआरसी केन्द्र कौल्हाई पर शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को पुनः शुरू हुआ। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकायें, समृद्ध मॉड्यूल, गणित किट आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण में एआरपी सन्दर्भदाता राजन यादव, अब्दुल खालिद, जमील अहमद, ओमप्रकाश ने अपने अपने सदन में प्रेरणा मिशन की बारीकियों को बताते हुए प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के टिप्स बताए।
      होली के अवकाश के बाद व पंचायत चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बीआरसी पर प्रशिक्षण हाल में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। एक सदन में सन्दर्भदाता एआरपी राजन यादव ने व्यवस्थाएं पूर्ण न होने के संबंध में बताया कि विभागीय अधिकारियों के चुनाव में व्यस्तता होने के कारण प्रशिक्षण की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। इसलिये व्यवस्थाओं में कमी रह गयी है। प्रशिक्षण मार्च माह में ही पूर्ण होने के शासन के आदेश थे, लेकिन बीआरसी पर व्यवस्थाएं पूर्ण करने के चलते प्रशिक्षण देर से शुरू हुए इसलिए अब प्रशिक्षण को 20अप्रैल तक पूर्ण कराने के विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक बैच में 30 -30 प्रतिभागी शामिल होना है।