सहसवान। एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सांसद संघमित्रा मौर्य को सौंप कर ग्रामीणों ने बेला क्षेत्र में इंटर कालेज खुलवाए जाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता तिलक सिंह मुनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सांसद को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि तौफी नगला, जरीफपुर गढिया, गढौलिया पट्टी तासौल, सुजातग॔ज बेला, भीकमपुर टप्पा जामनी, रसूलपुर बेला, हरदत्तपुर समेत करीब 20-25 गांव बेला क्षेत्र में स्थित हैं। इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए कोई इंटर कालेज नहीं है। इसके चलते लडकियां उत्सुक होने के बावजूद शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। इस बारे में कई बार पूर्ववर्ती सरकारों और जन प्रतिनिधियों को पत्र भेज कर मांस की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सांसद से क्षेत्र में इंटर कालेज खुलवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान सुनीता, शेरबानो, ब्रह्मा देवी, हुस्न बानो, प्रेमपाल, जसपाल साहू आदि के हस्ताक्षर हैं।