बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी में लगा बाल मेला

बिल्सी। आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में में एक भव्य बाल मेले बाबा रेनवो मार्ट का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने तरह- तरह की दुकाने लगाई जिसमे अभिभावक एवं बच्चे तय समय से पहले ही विद्यालय में लगे भव्य बाल मेले में पहुँचने लगे जिनको देखते ही बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। बच्चों ने देश की संस्कृति पर तरह-तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुतियां देखकर पूरा पंडाल तालियों की गढ़गडाहट से गूँज उठा। बाल मेले में पानी पूरी, दाल मुरादाबादी, कटोरी चाट, विरयानी, मंचूरियन, डोसा इडली, पान, मोजिटो कोल्ड्रिंक, पिज्जा, आइसक्रीम सहित कैसिनो, थ्रो दा रिंग, थ्रो दा बोल इनसाइड टायर, वलूंस शूटिंग का अभिभावकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने जंपिंग स्विंग्स, मिक्की माउस के साथ नेनो स्विंग्स पर झूलकर जमकर आनंद उठाया। सेल्फी पॉइंट मेले में आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे अभिभावकों एवं बच्चों ने सेल्फी ली।

बाबा अन्नू मन्नू डीजे पर बच्चे थिरकते नजर आये। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा एवं विद्यालय चेयरमेन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने फीता काटकर एवं एच. ओ. डी. ऋतू गुप्ता, दीपांशु गुप्ता एवं डॉ मेघा वार्ष्णेय ने सफ़ेद कबूतरों को खुले आसमान में छोड़कर मेले का सुभारंभ किया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं राज कुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता ने उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा, कोतवाल व्रजेश कुमार सिंह एवं सिटी इंचार्ज नितिन शर्मा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मिडिया विभाग से आये अतुल वार्ष्णेय, विनोद भरद्वाज, रविन्द्र रवि, एवं नईम अब्बासी को विद्यालय के डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय एवं विद्यालय एच.ओ.डी. ऋतू गुप्ता ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों की सभी दुकानों पर पहुँचकर बच्चों से उनके द्वारा लगायी गयी दुकानों के वारे में जानकारी लेते हुए खरीददारी की और उनका उत्साहवर्धन किया। उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के आयोजन कराने से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है एवं बच्चों में कुछ नया करने का भाव उत्पन्न होता है।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं राजकुमार गुप्ता ने सभी को कहा कि बच्चों ने बाबा रेनवो मार्ट का आयोजन किया बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी एवं विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी ने बाबा रेनवो मार्ट के सफल आयोजन के लिए प्रबंध समिति, अध्यापकों, एवं बच्चों को धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।