भारत विकास परिषद ने धारा 370 हटाने पर रैली निकाल कर खुशी का इजहार किया

बदायूँ। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने भव्य रैली का आयोजन किया । भारत विकास परिषद के सदस्य रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्र हुए ।वहां पर एकत्र होने के बाद सभा की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से धारा 370 पूर्णतया हटाने का वायदा किया था। उनके कठिन परिश्रम से यह संभव हो पाया की धारा 370 हटा दी गई और उसके उपरांत यह देखा गया कि कश्मीर में किसी भी प्रकार के दंगे थे वह धीरे-धीरे शांत होते चले गए और आप वहां पर सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं । न्यायालय ने इस पर जो निर्णय किया वह स्वगत योग्य है। हम खुशी के रूप में रैली के माध्यम से निकलने जा रहे हैं जैसा कि हमने अपने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी और उन्होंने हमें अनुमति प्रदान कर दी है। शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली। रघुपति राघव राजा राम पतित के पावन सीताराम इस तरह का उद्बोधन करते जा रहे थे जो हमारे खुशी का इजहार था शांतिपूर्वक रैली थी लोगों ने बहुत ही उत्साह से हम लोगों को सुना इसी उत्साह के साथ हम लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए लावला चौक से सीधे हाथी पार्क पहुंचे हाथी पार्क पहुंचकर हमने वहां पर सभा को संबोधित किया और लोगों को बताया हमारे साथी कोषाध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय जी ने यह बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी के कठोर प्रयास से यह संभव हो पाया वरना धारा 370 को हटाना असंभव था लोग पहले कहते थे विरोधी दल कहते रहे धारा 370 हटाई गई तो वहां पर दंगे हो जाएंगे और उसको संभालना मुश्किल हो जाएगा लेकिन यह देखा गया कि वहां पर किसी भी प्रकार का दंगा नहीं हुआ और वहां पर धीरे-धीरे शांति स्थापित होती रही और वहां पर अब लोग बहुत ही खुशहाल जीवन जी रहे हैं आप वहां पर नौका विहार भी होता है और आप वहां पर पर्यटक भी पहुंच रहे हैं और वहां पर व्यापार भी पूरी तरह से सफल हो रहा है इस रैली का वहां पर समापन के लिए एकत्र हुए एक वरिष्ठ सीनियर शर्मा जी ने 370 को हटाने पर अपने विचार रखें उसके उपरांत हमारे सदस्य भगवान सुखपाल ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। उन्होंने कहा यह धारा 370 जो हटाई गई है यह बहुत ही आवश्यक थी और उन्होंने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया किया जो उसने इतनी सुंदर रैली का आयोजन किया इसके उपरांत मैंने वहां पर एकत्र सभी लोगों को संबोधित किया और उनका पहले तो आभार व्यक्त किया उसके उपरांत उनसे कहा कि आप लोग यहां पर आए यह एक बहुत ही हमारे लिए उत्साह वर्धन रहा जिससे हम लोगों की ऊर्जा बड़ी और हम लोग यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से सफल कर पाए यहां पर मैंने उन लोगों को कुछ टिप्स दिए जैसे कि भारत में आवश्यकता है स्वच्छता की हम लोग स्वच्छता के लिए लोगों को समझाया जैसे कि हम कुछ कहते हैं

हैं और उसका वेस्ट मटेरियल वहीं पर छोड़ देते हैं या वहीं कहीं आपस पर पास में डाल देते हैं ऐसा ना करें ऐसा ना करें और पर्यावरण पर लोगों को समझाया जल संचयन पर भी लोगों को जागरूक किया कि जल को किस तरह से बचाया जा सकता है इसके उपरांत सभी का आभार व्यक्त किया उसके उपरांत मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया जो उन्होंने हमें इतना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया यह हमारे लिए हर्ष और उल्लास का विषय रहा आज् हमारे साथ् उपस्थित थे रविंद्र उपाध्याय कोषाध्यक्ष, डीके गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, भगवान स्वरूप पाल, प्रियदर्शन अग्निहोत्री अन्य सभी सीनियर सिटीजंस और साथी गण वहां पर उपस्थित रहे।। हमने लोगों का धन्यवाद ब आभार ब्यक्त किया और भारत विकास परिषद आप सभी से यह उम्मीद करता है कि आप हमेशा ही ऐसा ही हमारा सहयोग प्रदान करते रहेंगे और हमारा उत्साह वर्धन करते रहेंगे। अनिल कुमार शर्मा ,अध्यक्ष ,भारत विकास परिषद ,शाखा गौरीशंकर आदि थे।