शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने बीएसए से वार्ता की

बदायूँ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया सुश्री स्वाति भारती से वार्ता की। वार्ता में सुश्री स्वाति भारती को अवगत कराया गया कि जब तक विभाग द्वारा टैबलेट हेतु विभागीय आईडी से सिम एवं डाटा उपलब्ध नहीं कर जाता तब तक शिक्षकों पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव न बनाया जाए। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में पदोन्नति प्रक्रिया गतिमान है और अधिकांश जनपदों के द्वारा वरिष्ठता सूची में संशोधन कर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति वरिष्ठता सूची जारी भी कर दी गई है परंतु जनपद में अभी तक जारी नहीं की गई है अतः शीघ्रता शीघ्र जारी की जाए। साथ ही जारी की गई सूची में बहुत से शिक्षक शिक्षिकाओं को पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शा दिया गया है जबकि ऐसे शिक्षकों द्वारा कार्यालय में स्पष्टीकरण दे दिया गया है लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया है इसलिए अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन बहाल करते हुए उन्हें पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। जगत विकास क्षेत्र के एक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ एस0एम0सी0 अध्यक्ष द्वारा झूठी शिकायत की गयी। जिसकी जाँच कराये बिना ही उनके वेतन भुगतान पर दो माह से रोक लगा रखी है। अतिशीघ्र जांच कराकर वेतन भुगतान आदेश निर्गत किया जाए। विकास क्षेत्र बिसौली के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय पलिया में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक को सीसीएल पर होने के बावजूद निलंबित कर दिया गया। उनको शीघ्र बहाल किया जाए।

बी0एस0ए0 महोदया को यह भी स्मरण कराया गया कि एक ही पद पर 22 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान का संगठन द्वारा विगत कुछ माह में तीन बार ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति के संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अतः संबंधित पत्रावली पूर्ण कर प्रोन्नत वेतन स्वीकृत किया जाए। बी0एस0ए0 महोदया को अवगत कराया गया है कि प्र0अ0/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों द्वारा सफाई कर्मचारी ना आने की शिकायत संबंधित अधिकारियों को की जाती है परंतु फिर भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते हैं अतः विद्यालय निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के नाम पर कोई करवाई न किए जाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय जेनिथ कांत से भी वार्ता हुई-उनको भी विभिन्न विकास क्षेत्रों में एक ही पद पर 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर चुके कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं की चयन वेतनमान स्वीकृति पत्रावली अभी भी खंड शिक्षा अधिकारी/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में लंबित है अतः उनका समयबद्ध निस्तारण कर चयन वेतन स्वीकृति आदेश निर्गत किया जाए। इसके साथ ही उनसे शिक्षकों के महंगाई भत्ते के एरियर एवं बोनस भुगतान शीघ्रता शीघ्र किया जाने का भी अनुरोध किया गया। उन्हें विभिन्न विकास क्षेत्र के नवीन पेंशन से आच्छादित शिक्षकों के मई माह की एनपीएस कटौती विसंगति के बारे में भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि इसमें कार्य प्रगति पर है और शीघ्रता शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों की लेखा पर्चियां भी शीघ्रता-शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। बीएसए महोदया एवं वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय के द्वारा सभी बिंदुओं के निस्तारण के लिए सहमति जताते हुए शीघ्रता शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, दामोदर सिंह यादव, मधुकर उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह पटेल, संजय यादव, बृजेश यादव, सलमान खान, राजेश कुमार, रामसेवक वर्मा, अशोक यादव, राधावल्लभ उपाध्याय, अर्चना शंखधार, अनुज शर्मा, तर्गीब दानिश, आफाक अहमद, शोभित यादव, अरुण सक्सेना, कामिनी रानी, मोहम्मद अराफात, के0पी0 सिंह, जमाल अख्तर, गुरचरण सिंह, हरीश यादव, अरविंद यादव, योगेश शाक्य, विनेश शर्मा, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।