इंदौर-बरलई दोहरीकरण के कारण चार ट्रेनें आंशिक निरस्त ,10 ट्रेनों का रुट बदलेगा

इंदौर। देवास उज्जैन खंड के दोहरीकरण के चलते पश्चिम रेलवे ने ब्लाॅक लिया है। दोहरीकरण का काम 15 दिन तक चलेगा। इसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही है। चार ट्रेनें निरस्त होगी अौर 10 ट्रेनों का रुट बदला है। काम पूरा होने के बाद इंदौर से उज्जैन तक सीधे ट्रेनें होकर जा सकेगी। अभी तक देवास होते हुए ज्यादातर रेलगाडि़यां जाती है। रतलाम रेल मंडल के अनुसार भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। दस ट्रेनें मुख्य रेलवे स्टेशन के बजाए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से होकर चलेगी अौर यहीं पर उसका अाखरी स्टापेज होगा। 15 दिन के बाद प्रभावित होने वाली रेलगाडि़यां फिर अपने निर्धारित मार्गों से चलेगी। 14 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी अौर उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी। 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर- वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी। इसी तरह 14 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन –फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर से होकर चलेगी। वहीं 14 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से वाया उज्जैन –फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी। 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह गाड़ी लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर सिवनी तक जाएंगी। 19 दिसम्बर और 26 दिसम्बर को मण्डपम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम- फिरोजपुर एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला है। यह गाड़ी भी उज्जैन–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम होकर चलेगी। 18 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन से चलेगी। 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर से होकर चलेगी। 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस भी बदले हुए मार्ग से होकर चलेगी। इस ट्रेन का मार्ग भी लक्ष्मीबाई, चंद्रावतीगंज से होकर उज्जैन वाला रहेगा। 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्च वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर से होकर चलेगी।