रायबरेली। सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक छात्र की जमकर धुनाई कर रहे हैं।वायरल वीडियो मिल एरिया थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस पर आरोपी छात्र ने अन्य लोगों को बुला लिया और पीड़ित छात्र की पिटाई करा दी। वहां पर मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पीड़ित छात्र गोपाल इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। मिल एरिया थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र की पिटाई के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी हुई है। वीडियो कहां का है और पिटाई करने वाले लोग कौन है, इस बारे में पड़ताल कराई जा रही है।