शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एलएलसी ने पुरस्कृत किया

उझानी। रामनाथ रामनारायन मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में ’’फिट इंडिया वीक 2023’’ के अन्तर्गत खेल-कूद प्रतिस्पार्धाओं के तृतीय दिन का प्रारम्भ कबड्डी के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं अब तक हो चुके स्पोर्टस के पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि एमएलसी वागीश पाठक के द्वारा किया गया। संस्थान के डायरेक्टर राजन मैंदीरत्ता द्वारा वागीश पाठक एवं मोहम्मद वामिक खान द्वारा शरदेन्दु पाठक का बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

फिट इंडिया वीक 2023 के 11 दिसम्बर और 12 दिसम्बर को खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विनर को मुख्य अतिथि एवं संस्थान के डायरेक्टर राजन मैंदीरत्ता के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें 100 मी0 रेस पुरूष वर्ग में सोहिद (डी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष) , 100 मी0 रेस महिला वर्ग में कंचन (बी0फॉर्मा0 तृतीय वर्ष), 200 मी0 रेस पुरूष वर्ग में मो0 रेहान (बी0फॉर्मा0 चतुर्थ वर्ष), हाई जम्प में जुवैद(बी0फॉर्मा0 तृतीय वर्ष), लांग जम्प में अवनीश कुमार (बी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष) विजयी रहे। टग ऑफ वार प्रतियोगिता डी0फॉर्मा0 और बी0फॉर्मा0 के मध्य खेला गया जिसमें बी0फॉर्मा0 टीम विजयी रही। विजयी टीम को वागीश पाठक द्वारा विजयी कप देकर सम्मानित किया गया। शारदेन्दु पाठक, शैलेन्द्र मोहन शर्मा, अमित मिश्रा, कोच इकबाल अहमद एवं मनोज यादव द्वारा आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वागीश पाठक द्वारा जनपद के 24 बालक/बालिका हॉकी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से हॉकी भेंट की और कहा कि खेल मेरी आत्मा मे बसा है

खेल मेरी आत्मा की खुराक है, खेल और खिलाड़ियों से मै बेहद प्रेम करता हूं। MLC के प्रतिनिधि शैलेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि वागीश पाठक पूरे देश के खिलाड़ियों की मदद करते हैं। कार्यक्रम के अन्त में राजन मैंदीरत्ता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को खेल-कूद की उपयोगिता बताते हुए भविष्य में ऐसे ही खेल-कूद में प्रतिभाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, करन थरेजा एवं विक्रान्त मैंदीरत्ता एवं प्रधानाचार्य डॉ0 समीर कुमार रस्तोगी के साथ खेल कोच इकबाल अहमद, स्पोर्टस इंचार्ज हिमांशु सिंह व चित्रांश सक्सेना के साथ संस्थान के डॉ अब्दुल मलिक, प्रीती पाल, शिवम गौर आदि फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे।