नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कुष्णा ने गेंद से कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेले जा रहे पोचेफस्ट्रूम के पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया-ए के लिए शानदार गेंदबाजी कर प्रसिद्ध ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में कृष्णा ने 18.1 ओवर में सिर्फ 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी ली। इसके साथ ही प्रसिद्ध ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास हैट्रिक ली है। दरअसल, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए पोचेफस्ट्रूम में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने इतिहास रचा। कृष्णा पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास हैटिक ली है। इस चार दिवसीय मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।अफ्रीका ए ने रुबेन हारमेन और जीन डु प्लेसिस की पारियों के दम पर दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने अफ्रीका ए टीम की पहली पारी को 319 के स्कोर पर समेटा। प्रसिद्ध ने आखिरी के तीन विकेट लगातार लेने के साथ इस मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी की। इस मैच की पहली पारी में कृष्णा ने 18.1 ओवरों में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। भारत ए के खिलाफ पहली पारी में प्रसिद्ध के अलावा सौरभ कुमार को 3 विकेट मिले।