बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मोमबत्ती जलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर मतदाताओं को जागरूक करने में लगे छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर मतदाताओं को मतदान अनिवार्य रूप से करने का संदेश दिया। मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। साथ ही सभी को वोट देने के लिए एक संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द्र गुप्ता ने सभी बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों में जब भी बात करें वे अपने अभिभावकों से मतदान करने के लिए प्रेरित जरूर करें। कहा कि जिस तरह से यह मोमबत्ती रोशनी फैला रही है, उसी तरह से आप अपने गांव, घर, मोहल्ले में वोट देने के लिए अपील करिए। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा,शहादत बख्श,विपलव भारती, डॉ प्रमोद शर्मा,वृत्तिका शर्मा शिवानी कटिया,नन्दिता,रश्मि,काजल, मीनाक्षी आदि छात्राएं उपस्थित रही।