दातागंज में ब्लूमिंगडेल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव भव्य रूप में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ

दातागंज। ब्लूमिंगडेल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव भव्य रूप में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। आजादी की वीरगाथा’ थीम पर हुआ वार्षिकोत्सव। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रम पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह, विशिष्टातिथि विनय कुमार सिंह (एडवोकेट), विशिष्ट अतिथि पालिका चेयरमेन नैना गुप्ता एवं प्रतिष्ठित अतिथि ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर के किया।

मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने कहा की बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हे पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना स्कूलों की जिम्मेदारी होती है, इस जिम्मेदारी को ब्लूमिंगडेल स्कूल पूरी तरह से निभा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आज के ये बच्चे ही कल का भविष्य है और संस्कारित बच्चों से संस्कारित समाज का निर्माण करते हैं । आजादी के आन्दोलन से जुड़े सन् 1858 से लेकर सन् 1947 तक जो भी देश के क्रान्तिकारियों ने आजादी के लिए प्रयास किये गये उन सभी के प्रयासों पर आधारित स्कूली बच्चों ने अपनी भाव-भंगिमाओं के साथ एक-एक कर धमाकेदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने और साथ ही बच्चों के अभिभावकों ने आजादी की यात्रा को एकाग्र होकर देखा और बच्चों का जोरदार तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने कई देशभक्ति गानों पर मनलमोहक नृत्य करके अपनी देशभक्ति का परिचय दिया।

सत्याग्रह, बन्देमातरम्, ललकार, झाँसी की रानी, मंगल पाण्डे आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। अन्त में ग्राड फिनाले ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन की ओर से सत्र 2022-23 के कक्षा-12 तथा कक्षा-10 के मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि का चेक और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की अनेक उपलब्धियों का व्यौरा प्रस्तुत किया। इस सुअवसर पर अनेक गणमान्य एवं दातागंज के अलावा विभिन्न ग्रामीण आंचलों के जाने-माने व्यक्तियों के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान देने वाले अध्यापकों अभिभावकों एवं कार्यक्रम की पूर्ण लगन से तैयारी कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिलीप एण्ड ग्रुप की तहे दिल से प्रशंसा की गई।

इस मौके पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग डाइरेक्टर ईशान मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड श्वेता मेंहदीरत्ता सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सैफुद्दीन एवं हिन्दी अध्यापक कामेश दत्त पाठक ने संयुक्त रूप से किया।