उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लकड़ी ला रहे युवक को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। सोमवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव जनुईया के रहने वाले ओमेंद्र (25) पुत्र कृष्णपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज सुबह साढे ग्यारह बजे के समीप वह अपने खेत से लकड़ी लेकर आ रहा था कि तभी गांव के ही रहने वाले तीन लोग उसे घेरकर लाठी – डन्डे से पीटने लगे। तहरीर में लिखा है कि उसकी चीख – पुकार की आवाज सुन उसकी चाची मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों से उसे बमुश्किल बचाया । घायल ओमेंद्र ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने घायल युवक का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।