अम्बेडकर समाज समिति के अध्यक्ष बने आरके आर्य बिल्सी। नगर की डा.अम्बेडकर समाज कल्याण समिति की एक बैठक नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग स्थित मुन्नालाल सागर के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले समिति का पुर्नगठन किया गया। जिसके लिए नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी रामकृष्ण आर्य को समिति को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद सोमेंद्र सागर- उपाध्यक्ष, जगदीश चंद्र-कोषाध्यक्ष, विक्रम कुमार गौतम-महामंत्री, उमेश बाबू-मंत्री, चेतन संत-उप मंत्री, ब्रजेश कुमार-सचिव, लीलाधर-प्रचार मंत्री, अजय अरुण-संगठन मंत्री, नाथूराम भारती-ऑडीटर, रामेंद्र सिंह-कानूनी सलाहकार के अलावा समिति के 28 सदस्यों को चुना गया। बैठक में समिति ने 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुन्नालाल सागर, राजेंद्र कुमार, प्रेमनाथ, ज्ञान चंद्र सागर, हरस्वरूप, रामनिवास, सूरजपाल,देवकरण लाल, मनोहर लाल, राजीव सागर, शानू भाई, सल्लू भारती, दीपक गौतम, राजकुमार, धनपाल सिंह, अरविंद भारती आदि मौजूद रहे।