बदायूं। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर-खीरी में आयोजित लांगेस्ट कवि सम्मेलन का आयोजन 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक शुरू किया गया है जिसमें बदायूं के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक यतीश शुक्ला एवम् शिप्रा खरे ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 121 घंटे तक बिना रूके चल रहा है इसमें प्रत्येक व्यक्ति को 20 मिनट दिये जा रहे हैं पूरा कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रत्येक साहित्यिकार से लिखित रूप में रचनाये ली गई है जो रिकॉर्ड में शामिल होंगी ।
शिप्रा खरे ने बताया कि बदायूं से षटवदन शंखधार ओजस्वी कवि , विष्णु असावा बिल्सी ,सुनील शर्मा ,आकाश पाठक बिसौली ,अचिन मासूम, शैलेन्द्र मिश्रा ,आदि लोगों को निमंत्रण भेजा गया था उन्होंने यहां आकर इस कार्यक्रम में काव्य पाठ करके शमा बांध दिया कार्यक्रम में इन साहित्यकारों की सभी ने प्रशंसा की ।इन सभी रचनाकारों को कपिलेश फाउंडेशन संस्था द्वारा गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर-खीरी में सम्ममानित किया गया और साथ ही बताया गया कि 7 अप्रैल के बाद पुनः विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने वाली संस्था बदायूं के इन रचनाकारों को सम्मानित करेगी ।बदायूं के साहित्यकार लगातार इन सभी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं