चलती बस अचानक बनी आग का गोला, 50 यात्री थे सवार, यात्रियों ने बचाई जान कूदकर

download (1)

इटावा। उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार के पूर्णिया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस जल कर खाक , जनहानि नहीं हुई. आज सुबह करीब 10 बजे जैसे ही बस में आग लगने की घटना घटित हुई बस का चालक और परिचालक बस को मौका ए वारदात पर छोड़कर फरार हो गए. बस में सवार यात्रियों ने अपनी जान कूदकर बचाई है. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि जैसे ही आग लगने की घटना हुई तो चालक और परिचालक मौका ए वारदात से फरार हो गए. बस में आग लगने की घटना की जानकारी होने के बाद यूपीडा की एक और जिला दमकल विभाग की ओर से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया है. हालांकि जब तक दमकल की गाड़ियां मुख्यालय से घटनास्थल पर पहुंचती तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.

बस में सवारे से 50 से अधिक यात्री
बस में सवार यात्रियों की संख्या 50 से लेकर के 70 के आसपास बताई जा रही हैं, जो आग लगने के कारण बस से उतरकर नीचे भाग निकले, लेकिन इस दौरान अधिकांश का सामान बस में ही छूट गया जो जल गया. ताखा के उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा का कहना है कि बस के यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए इंतजाम तो किया ही जा रहा है उनके खाने पीने का भी प्रबंध जिला और पुलिस प्रशासन करने में लगा हुआ है. बस में आग लगने की घटना के बाद कई बस यात्रियों को अपने अपने मोबाइल कैमरे पर आज का वीडियो और फोटो भी उतारते देखा गया है.जिस तरह का यह हादसा पेश आया