उझानी।नगर के एक मौहल्ले में मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और दोनो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये वहीं एक पक्ष ने पीआरवी 112 को रूपये छीनने की सूचना दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे पाँच लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं रूपये छीनने की सूचना झूठी पायी जाने पर पाँचो युवको को शांतिभंग में पुलिस ने जेल भेजा है।
शुक्रवार को नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज सब्जी मंडी में रास्ते में खड़ी कार पर बाइक से स्क्रेच पड़ जाने पर दो पक्षों में मारपीट होने लगी वहीं एक पक्ष के यूनुस पुत्र मौहम्मद हनीफ ने पी.आर.वी 1327 को अपने फोन से सूचना दी कि पुराने सिनेमा हाल सब्जी मंडी में उसकी आढ़त में मारपीट करने के बाद कुछ लोग पाँच लाख रूपये छीन ले गये।घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई खुर्शीद अहमद,एसआई महावीर सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गये और रूपये छीनने की सूचना देने वाले यूनुस पुत्र हनीफ,मिटठू पुत्र सफी अहमद,नासिर पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला अयोध्यागंज सब्जी मंडी व दूसरे पक्ष के आविद उर्फ श्रीपाल पुत्र यासीन,नासिर पुत्र यासीन निवासीगण अयोध्यागंज (गद्दी टोला) को गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पाँच लाख रुपये की झूठी सूचना दी।कार रास्ते में खड़ी होने पर बाइक से कार पर निशान आ गए थे जिसके चलते मारपीट हुई है।पुलिस ने दोनों पक्षों के पाँच लोगों के खिलाफ 151/107/116CrPc की धाराओं में कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।