जिला बदर को सीमा से बाहर छोड़ा

02BDN-52


बिल्सी। एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एवं पंचायत चुनाव के शांतिपूर्वक से कराएं जाने के लिए आज शुक्रवार को  कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर के आरोपी को जिले की सीमा से बाहर छोड़ा। एसआई कृपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव रामपुर टाड़ा निवासी एवं जिला बदर का आरोपी अभियुक्त मुंशी पुत्र केवल राम को नोटिस की तामील कराकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर जिला बदायूं की सीमा से जिला कासगंज की सीमा में जाकर छोड़ा गया।