उझानी। नगर के एक मौहल्ले रहने वाले गैंगस्टर में बांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई जब इसकी जानकारी किन्नरों को हुई तो वह थाने पहुंच गए और गैंगस्टर के बांछित अभियुक्त को छुड़ाने के लिए हंगामा काटने लगे। पुलिस ने हंगामा काटने वाले चार किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बा उझानी के मौहल्ला कांशीराम आवास बहादुरगंज का रहने वाला आलम पुत्र पप्पू गैंगस्टर एक्ट में बांछित चल रहा था। बुधवार को पुलिस गैंगस्टर आलम को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। गैंगस्टर के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने पर नगर के मौहल्ला किलाखेडा में रहने वाली नीलम चतुर्वेदी ने अपनी बेटी व मौहल्ला बहादुरगंज के रहने वाले किन्नर चमन व एक अज्ञात किन्नर के साथ मिलकर थाने में जमकर हंगामा काटकर गैंगस्टर को छुड़ाने की कोशिश की और साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली – गलौच भी की। पुलिस ने गैंगस्टर को छुड़ाने वाले व हंगामा काटने वाली नीलम चतुर्वेदी व उनकी बेटी और किन्नर चमन व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टर आलम को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।