कांग्रेस ने डीएपी खाद की किल्लत के विरोध में धरना प्रदर्शन किया,जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा

बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर इकट्ठा हुए और वहां पर डीएपी यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया । जुलूस के रूप में जाकर कलेक्ट्रेट पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों तथा कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की डीएपी यूरिया खाद की कीमतें तो ऐसे ही आसमान छू रही है और उसके बावजूद किसानों को समय से डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है ।उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद का कट्टा किस सीमा तक जा चुका है परंतु किसान के उत्पादन गेहूं, गन्ना, धान आदि का मूल्य किसानों के लिए नहीं बढ़ा है, लेकिन यही चीज जब किसान से लेकर दुकान पर चली जाती हैं तो उनको मॉडिफाई करके उनका मूल्य दुगना तिगुना पैसा व्यापारी लोग वसूल करते हैं।

उन्होंने कहा कि समय पर डीएपी यूरिया खाद किसानों को मिलना चाहिए और मूल्य भी निर्धारित रेट से कम करके किसानों को उपलब्ध कराना चाहिए। धरना स्थल पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की जब किसान को यूरिया खाद की जरूरत होती है उसे समय पर नहीं मिल पाती ना ही निर्धारित मूल्य पर मिल पाती है, बल्कि किसान को ब्लैक में खरीदनी पड़ती है ।उन्होंने शासन से मांग की कि जमाखोरों ब्लैक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और किसानों को खाद उपलब्ध होना चाहिए । जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा की किसान को समय पर ना तो उपलब्ध हो पाती है और ना ही पानी उपलब्ध हो पता है और इस कारण उसकी फसल या तो मारी जाती है बहुत कमजोर उपज होती है जिससे कि किसान हमेशा आर्थिक रूप से परेशानी ही रहता है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट प्रदीप सिंह ने कहा कि आज किसान बहुत विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है और डीएपी यूरिया खाद्य के अभाव में उसकी फसलों की उपज बहुत कम मात्रा में हो रही है। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य मुन्नालाल सागर ने कहा की किसान यूरिया और डीएपी खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाने पर मजबूर है लेकिन जब उसकी लाइन में नंबर आता है तो पता लगता है खाद ही खत्म हो गई फिर वह बेचारा ब्लैक में अपनी फसल को बचाने के लिए खाद को खरीदता है उन्होंने प्रशासन से मांग की इस पर अंकुश रखना चाहिए ।
धरना स्थल पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने कहा कि हम किसानों को अपनी फसल का मूल्य भी नहीं मिल पाता जबकि खाद हमें ब्लैक में खरीदी पड़ती है।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर ने कहा की जिस दिन अन्नदाता अन्न पैदा करना बंद कर देगा तब इस शासन की आंखें खुलेंगी और तभी किसानों को जरूरत की चीज खाद पानी मुहैया हो पाएगा लेकिन अन्नदाता किसान मेहनत करके अपने काम पर लगा रहता है और जो उसकी फसल का मूल्य मिल जाता है वह ले लेता है जिस रेट में खाद मिल जाती है चाहे ब्लैक में मिले वह भी किसान खरीदी लेता है किसान की अपनी कोई जाति नहीं होती किसान पहले किसान है उसको अपनी खेती-बाड़ी से ही मतलब रहता है परंतु उसके सीधेपन का फायदा व्यापारी लोग उठाते हैं। धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला महासचिव इगलास हुसैन ,जिला एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, हरवीर सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने भी किसानों से संबंधित समस्याएं रखीं ।धरना स्थल एवं ज्ञापन देने वालों में प्रेमपाल, रमन सिंह ,वीरेश, सुमित साहब सिंह, रामपाल सिंह, मनीष सिंह मोहम्मद जावेद ,फरीद अहमद, बबलू सिंह वीरपाल सिंह, सफदर खान उवैस अली आदि कांग्रेसियों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।