बदायूँ। नगर पालिका प्रगांण में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी का 67वों परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया। परिनिर्वाण दिवस पर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा तथा अधिशासी अधिकारी के द्वारा बाबा साहब को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी और बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये तथा कार्यालय में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र भी लगाया गया। पुष्पांजलि सभा में बाबा साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सिद्धान्तों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्सकल्पित किया गया। समारोह में पालिका सभासद राजीव नारायण रायजादे कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, अवर अभियन्ता कृष्ण गोपाल चन्द्रा, जलकल अभियन्ता पुष्पेन्द्र सिंह, सफाई निरीक्षक तथा पालिका के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।