चरखी दादरी। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 100 करोड़ से अधिक की रकम लेकर एक आढ़ती परिवार समेत फरार हो गया। गत शनिवार से उसका सुराग नहीं है। वहीं, इस मामले को लेकर झिंझर गांव में पंचायत आयोजित की गई, जिसमें झिंझर समेत विभिन्न गांवों के लोगों ने भाग लिया। ये वो लोग थे जिनकी आढ़ती से लेनदारी बकाया है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। झिंझर में आयोजित पंचायत करीब दो घंटे तक चली। इसमें ग्रामीणों ने झिंझर गांव की कुल रकम का पता लगाने के लिए कमेटी गठन का निर्णय लिया है। ये कमेटी हर घर की लेनदारी का ब्योरा दर्ज करेगी और इसके बाद जिला प्रशासन से मुलाकात कर पुलिस की मार्फत उक्त आढ़ती को पकड़ने की मांग करेगी। ग्रामीणों के अनुसार गत शनिवार रात से आढ़ती परिजनों समेत फरार है। उसके दादरी स्थित दुकान और मकान पर ताला लगा है, जबकि वो कहां गए हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। झिंझर के ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव लंबे समय से उक्त आढ़ती के पास ही अपनी रकम रखता था। इसके बदले उन्हें एक से डेढ़ प्रतिशत ब्याज मिलता था और जरूरत पड़ने पर वो रुपये ले लेते थे। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी है। ग्रामीणों का तर्क है कि पहले वास्तविक रकम का पता लगाया जाएगा और इसके बाद गठित की गई कमेटी मामले की प्रशासन के समक्ष पैरवी करेगी। आढ़ती ने पूरे गांव को चपत लगाई है। अकेले झिंझर गांव के लोगों को आढ़ती से करीब 100 करोड़ रुपये लेने थे। गठित की गई कमेटी ग्रामीणों का ब्योरा दर्ज कर रही है और जल्द ही वास्तविक लागत का पता चल जाएगा। बुधवार को इस मामले को लेकर कमेटी डीसी से भी मिल सकती है। हमारे पास फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। जहां तक मुझे जानकारी है आढ़ती की दुकान दादरी शहर में थी। अगर हमारे पास कोई शिकायत आती है तो पर उस पर संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।