बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी। उन्होने निर्देश दिए कि डब्ल्यू0डी0आर0ए0 अन्तर्गत भारत सरकार की “अन्न भण्डारण योजना“ में समितियों, सहकारी संघों, सहकारी संस्थाओं का सर्वे कराकर ऐसी समितियों, संस्थाओं का चयन किया जाए जहाँ 500/1000 एम0टी0 का गोदाम निर्मित हो सके, जिससे कृषकों को भरपूर लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, महेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि समितियों के पुनरूद्धार के लिए कार्य योजना तैयार करें। पूर्व से गठित सहकारी, दुग्ध, उद्यान व मत्स्य पालन सहकारी समितियों में मिलने वाली बुनियादी सुविधाएं कृषकों तक पहुँचाने के लिए उनके मरम्मतीकरण कराने, समितियों को सडक मार्ग से गांव तक जोडने वाले लिंक रोड की मरम्मत कराने एवं बनवाने का कार्य किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में कोई समिति नहीं है ऐसी ग्राम पंचायतों का सर्वे कर समिति गठन कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी कृषकों को प्रत्येक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने में भरसक प्रयास किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के लिए समितियां बेहतर कार्य करें। समस्त समितियां का सम्मेलन कराया जाए। समितियां की संपत्ति अभियान चलाकर खतौनी में दर्ज कराई जाए। मत्स्य एवं दुग्ध डेरी की समितियां अच्छी उपलब्धि लाएं। इस अवसर पर डी0डी0ओ0, ए0आर0 को-आपरेटिव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, डी0च0ओ0, डी0सी0ओ0, दुग्ध व मत्स्य पालन अधिकारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, सी0ई0ओ0 डी0सी0बी0, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।