ताइक्वांडो सब जूनियर बालिका बालक वर्ग में यशस्वी सिंह को स्वर्ण पदक और 18 किलोग्राम में शौर्य रस्तोगी को स्वर्ण पदक मिला
बदायूँ। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में बदायूं ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय खिलाड़ी अविका राय वी 30 बीं नार्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 24, 25, 26 नवंबर को फ्यूचर ग्रुप आफ मैनेजमेंट के कैंपस बरेली में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका बालक बाग में यशस्वी सिंह ने स्वर्ण पदक 18 किलोग्राम में ,शौर्य रस्तोगी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया 18 किलोग्राम वर्ग में वह 23 किलोग्राम वर्ग में देवासी ने रजत पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो एसोसिएशन जिला बदायूँ ने निर्धारित कार्यक्रम में जिल प्रशिक्षण केंद्र कैंपस में बने आडिटोरियम डाइट बदायूँ में ताइक्वांडो के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता इं प्रमोद कुमार शर्मा ,संघ के उपाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा बिशिस्ट अतिथी तथा एमपी सिंह अतिथि उपस्थित रहे। जनपद बदायूं के ताइक्वांडो कोच अजय पाल सिंह ने कहा कि किसी बच्चों को प्रशिक्षण लेने उपरांत और उनकी कामयाबी उन्न्ति का मार्ग प्रसस्त होता है।और कहा ताइक्वांडो वर्ग सीखने से बेटियों का जीवन उज्जवल रहता है।

बदायूं जिले के ताइक्वांडो के बच्चे अपना और जिले का नाम रोशन करेंगे उनके लिए स्वर्ण पदक रजत रजत पद प्राप्त करने पर बच्चों को सम्मान प्राप्त होता है और वह अपने आप को गौरानंबित महसूस करते हैं तथा बच्चों की प्रतिभा निखरती है। इसी प्रकार बदायूँ में ताइक्वांडो के प्रशिक्षण से प्रशिक्षार्थी ने अपने भविष्य का मार्ग प्रसस्त किया है । सभी विजय हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी । राष्ट्रीय खिलाड़ी अधिकार राय को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यशस्वी सिंह को स्वर्ण पदक। शोर्य रस्तोगी ने स्वर्ण पदक। देबा ने रजत पादक हासिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा ने नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ी अबिका रॉय को राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्रदान किया। विजई बच्चों को गोल्डन मैडल और रजत मैडिल पहनकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिभावकों में गिरधारी सिंह राठौड़ व राहुल सक्सेना मनीष रस्तोगी और राहुल पांडे मौजूद रहे।




















































































