बदायूं। के मूसाझाग थाना क्षेत्र के युवक का शादीशुदा महिला से विवाह करा दिया गया। महिला का न तो पहले पति से तलाक हुआ था और न ही दूसरे पति को यह बताया कि उसके एक सात साल की बेटी है। जब पति और उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए। आरोप है कि विरोध करने पर महिला के मायके वालों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। उसके घर से सोने-चांदी के जेवर ले गए। दूसरे पति ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांव थलियानगला निवासी रामनिवास का कहना है कि पांच माह पहले लखीमपुर खीरी के थाना भीरा क्षेत्र के विजयीपुर निवासी माया के साथ शादी हुई थी। माया पहले से शादीशुदा थी। उसकी शादी भीरा थाना क्षेत्र के गांव हरैय्या निवासी नीरज के साथ हुई थी। उसके एक सात साल की बेटी भी है लेकिन माया और उसके भाई श्रीकृष्ण, रामचंद्र और छुट्टन ने यह बात छिपाई। माया के शादीशुदा होने के बारे में उन्हें पता ही नहीं चलने दिया गया। जब माया पहली विदा पर मायके से होकर ससुराल लौटी तो वह अपनी सात वर्षीय बेटी को साथ ले आई। जब उन्होंने बच्ची के बारे में पूछा तो उन्हें कुछ नहीं बताया गया। उन्होंने जोर देकर पूछा तो माया ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसका पहले पति से तलाक नहीं हुआ है।