स्वास्थ्य। सर्दियों का मौसम आ गया है और बच्चों में खांसी, जुखाम की समस्या होनी शुरू हो चुकी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सभी सावधानियां बरतने के बाद भी आपका बच्चा बार-बार क्यों बीमार होता है। इसका कारण हो सकता है कमजोर इम्यूनिटी। बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से, वे आसानी से बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने का एक मात्र तरीका है, उनकी इम्यूनिटी को मजबूत करना। उनकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप कुछ बातों का ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे मजबूत कर सकते हैं, आप अपने बच्चे की इम्यूनिटी। आपके बच्चे की कमजोर इम्यूनिटी का सबसे बड़ा कारण हो सकता है, उनमें पोषक तत्वों की कमी। पोषक तत्वों की कमी की वजह से, वे आसानी से बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इससे बचाने के लिए, उनका डाइट ऐसे प्लान करें कि सभी पोषक तत्व, सही मात्रा में मिल सकें। बच्चों का शरीर पूरा विकसित नहीं हुआ होता है, वे अभी उस प्रक्रिया में ही होते हैं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए उनका डाइट प्लान करें। आप चाहें तो इसमें किसी पिडियाट्रिशन की मदद ले सकते हैं।