बदायूँ वैशाली फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म कहानी प्यार के सेट पर आज प्रेस वार्ता हुई। मुंबई से पधारे सिने कलाकार मुश्ताक खान, नीलोफर गोसावट, गुलशन पांडे, सौरभ ठाकुर, प्रगति तोमर, सोनिया, व फिल्म निर्माता आयुष्मान सक्सेना, निर्देशक अजर हुसैन कहानीकार स्क्रीनप्ले बट डायलॉग राइटर अशोक सक्सेना ने फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ अभिनेता मुश्ताक खान ने आज के दौर में कहानी प्यार की जैसी फिल्मों की जरूरत बताते हुए कहानी में प्यार हंसी मजाक आदि के समायोजन की काफी सराहना की। क्राइम पेट्रोल के अभिनेता गुलशन पांडे ने बदायूं जनपद को फिल्म के जरिए हाईलाइट करने के प्रयास पर फिल्म निर्माता को बधाई देते हुए कहा कि जैसे बदायूं की पहचान शकील बदायूंनी से है, भविष्य में यह शहर अशोक सक्सेना के नाम से भी जाना जाएगा । वैशाली फिल्म के निर्देशक अशोक सक्सेना ने बताया की फिल्म की अधिकांश शूटिंग बदायूं में ही होगी शेष शूटिंग मुंबई में होगी जिसमें वरिष्ठ अभिनेता अली खान सुफियान व अन्य बड़े कलाकार शामिल रहेंगे। बदायूं में स्थानीय कलाकार के रूप में विनोद सक्सेना एक महत्वपूर्ण किरदारनिभाएंगे। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरपर्सन फातिमा राजा व पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव ने सेट पर उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए फिल्म की सफलता की कामना की