आज बदायूं जनपद के साहित्यकारो की एक बैठक नेकपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता विष्णु असावा जी ने की | जिसमें जनपद के श्रेष्ठ रचनाकार सुनील शर्मा ने बताया कि छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर-खीरी में प्रदेश के साहित्यकारो द्वारा एक विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी काफी समय से चल रही थी जो अब कल से कार्यक्रम शुरू होगा| 121 घंटे लगातार 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक यह कवि सम्मेलन और मुशायरा चलेगा जिसमें कई बड़े रचनाकार शामिल होंगे यह कार्यक्रम कपिलेश फाउंडेशन लखीमपुर-खीरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह पूरा कार्यक्रम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा | बदायूं के प्रसिद्ध रचनाकार शैलेन्द्र देव मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम में बदायूं से सुनील शर्मा, विष्णु असावा,अचिन मासूम, षटवदन शंखधार,आकाश पाठक, शैलेन्द्र मिश्रा आदि लोग शामिल होंगे इसमें कुछ कवयित्री भी शामिल होगी |कार्यक्रम संयोजक शिप्रा खरे ने बताया है कि प्रत्येक व्यक्ति को 20मिनट दिये जायेंगे और जो व्यक्ति अपनी प्रस्तुति देगा उसको लिखित रूप में अपनी रचना शामिल करनी होगी | कार्यक्रम कई सत्र में चलेगा लेकिन अनवरत रूप से चलता रहेगा |कार्यक्रम का पूरा लाइव प्रसारण होगा जो कोई व्यक्ति कहीं से सुन सकता है गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज में कार्यक्रम दर्ज करने के लिए टीम प्रथम दिन से ही आकर अंतिम 7 अप्रैल तक वहां रूकेगी |यह एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें बदायूं का भी प्रतिनिधित्व होने जा रहा है