उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में दो पक्षो में मारपीट के बाद मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष के परिजनों ने डर की वजह से पलायन कर दिया।पलायन करने वालों के घर के बाहर दरवाजो पर दूसरे दिन ताले लटके नजर आए।होली वाले दिन गांव निवासी प्रेमराज का लड़का विपिन होली मिलकर अपने घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में उसके सगे मौसेरे भाई सर्वेश,लक्की,रामकुमार से मारपीट हो गई थी।दोनों लोगों में झगड़ा होते देख एक दूसरे के परिजन मौके पर पहुंच गये वहीं बीच में आयी गीता देवी व दूसरे पक्ष के सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस ने एन.सी.आर दर्ज कर डॉक्टरी कराने को लिख दिया।
वृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव छतुईया निवासी प्रेमराज के पुत्र सर्व सिंह अपनी पत्नी गीता देवी (30) के हाथ में लगी चोट की डॉक्टरी कराने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए थे उन्होने बताया कि दूसरे पक्ष के सर्वेश,लक्की,रामकुमार आदि ने मारपीट कर हवा में तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे।जिसमे प्रेमराज के परिवार के लगभग इक्कीस महिला,पुरूष व बच्चे ट्रैक्टर -ट्राली में सामान लादकर पलायन कर गए थे जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर हम लोग कस्वा में ही रह रहे हैं।हम लोग तब तक घर नहीं लौटेंगे जब तक दूसरे पक्ष के खिलाफ़ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो जाती।हमारे घर पर ताले लटके हुए है जबकि दूसरे पक्ष को पुलिस की शह मिली हुई है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।दबंगो के डर की वजह से उनके परिवार को पलायन करना पड़ा वहीं एसआई लव गिरि का कहना है कि दोनो पक्षों की डाक्टरी रिपोर्ट आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनो पक्षो की एन.सी.आर दर्ज है।डॉक्टरी रिपोर्ट आने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जायेगी।