अखिलेश बोले- यूपी में ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा हैं सांड
लखनऊ। विधानसभा में शुक्रवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष एव॔ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा तो विकास का है, लेकिन काम विनाश वाला है। इनका असली नारा ”जो कहा, वो नहीं किया” होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं अनुपूरक बजट अपनी जेब में पैसा पहुंचाने के लिए तो नहीं लाया गया है।अखिलेश ने कहा कि बजट का 65 फीसदी पैसा खर्च नहीं हुआ, तो अनुपूरक लाने की क्या आवश्यकता थी। दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए पैसा भी खर्च करना जरूरी है। इनका दोहरा चरित्र है। डींगें मारने में सबसे आगे हैं। बजट में स्मार्ट सिटी का जिक्र नहीं है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए पैसा मांगा है। इसका मतलब प्रधानमंत्री से अधूरे काम का उद्घाटन करा दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में यूपी 18वें स्थान पर है। अर्थव्यवस्था में अच्छा सुधार करने में 14वें और स्वास्थ्य सुधार में 19वें स्थान पर है। सरकार गरीबों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में कराना चाहती है। सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में दलाल खड़े हैं। इनकी नीयत सरकारी अस्पताल प्राइवेट सेक्टर को देने की है। विधायकों की सिफारिश के बाद भी बेड नहीं मिलता है। सरकार बड़े बैनर लगवा रही है, लेकिन इलाज नहीं दे पा रही। विधायक निधि से गरीबों के इलाज का फैसला सपा सरकार में हुआ था, आप इसे दोगुना कर दीजिए। आप सरकारी संस्थाओं को खत्म करना चाहते हैं। जो डॉक्टर नौकरी छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में जा रहे हैं, वे सिर्फ पीजीआई के डॉक्टरों की तरह सुविधा चाहते हैं। आप गोरखपुर और वाराणसी से ही इसकी शुरुआत कर दीजिए। अखिलेश ने कहा कि पीडब्ल्यूडी में ऐतिहासिक लूट हो रही है। मंत्री बनते ही बड़ा खेल हो गया था, हालांकि सरकार की नजर पड़ गयी। सरकार बताए कि गड्ढा मुक्ति पर 40 हजार कराेड़ रुपये क्यों खर्च हुआ। लखनऊ और कानपुर मंडल की सड़कों की सबसे खराब हालत है। उनके एक्सप्रेसवे घाटे का सौदा क्यों है। आज भी सबसे अच्छी राइडिंग क्वालिटी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हालत देखिए। करीब 6000 करोड़ की लागत वाले लिंक एक्सप्रेसवे से मुख्यमंत्री का जिला नहीं जुड़ पाया। अभी तक नेता सदन मुझे एमबीबीएस लग रहे थे, अगर इंजीनियर होते तो काम हो जाता। कोई भी शहर से जाम से बचा नहीं है। इस पर सपा सदस्य अवधेश प्रसाद बोले कि सांड ट्रैफिक रोक लेते हैं। अखिलेश ने तंज कसा कि शहरों में ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड नजर आते हैं। गोशालाओं में दुर्दशा का आलम है। अनुपूरक में आपने 250 करोड़ रुपये दिए, इसे 5000 करोड़ कीजिए। हम भी इसका स्वागत करेंगे।नंदी की सेवा इतने कम पैसे से कैसे होगी। हरदोई में सांड दो मंजिल ऊपर चढ़ गया। अधिकारियों को रात भर सेवा करनी पड़ी। इस पर भाजपा सदस्य ने टिप्पणी करी कि वह समाजवादी था। अखिलेश ने कहा कि गोशालाओं के नाम पर भाजपा नेता और अधिकारी लूट कर रहे हैं। वहां मरने वाले पशुओं को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया जाता है। अधिकारी समझ गए हैं कि सरकार कैसी है। आपके कंट्रोल में चीजें नहीं हैं अखिलेश ने कहा कि सारी मेट्रो सपा की देन हैं। आप गोरखपुर में बना लीजिए, किसने रोका है। इकाना जैसा स्टेडियम गोरखपुर में क्यों नहीं है। लखनऊ में जहां तक हमने मेट्रो बनाई थी, वहीं पर अटकी है। दिल्ली के पैसों से दूसरे प्रदेशों में एक्सप्रेसवे बन रहे, आपको पैसा क्यों नहीं दिया। गन्ना किसानों को जो कीमत मिल रही, क्या उससे आय दोगुनी हो पाएगी। धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी क्यों नहीं लगे। एक भी मंडी क्यों नहीं बनाई। नेता सदन आज मजदूरों से मिले थे, उनसे ही महंगाई के बारे में पूछ लेते। सरकार को बिना भेदभाव उनकी जान बचाने वालों का सम्मान करना चाहिए।