बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा सिविल लाइंस स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें ज़िला कार्यकरणी के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया गया कि 10th और 12th के वार्षिक परीक्षा में कमजोर छात्रों को निःशुल्क परिक्षा की तैयारी के लिये प्रत्येक सब्जैक्ट एक्सपर्ट अध्यापकों के माध्यम से 2 घण्टे की निःशुक्ल तैयारी कराई जायेगी । इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा नज़दीक है कोविद 19 कॅरोना वैश्विक महामारी से विद्यालयों में शिक्षण कार्य अधूरा रहा विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर घबराहट है विद्यार्थियों के कोर्स पूरा नही हो पाया इसलिये युवा मंच संगठन प्रत्येक विषय के एक्सपर्ट शिक्षकों की टीम बनाई है जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोरी महसूस करता है उसे एक दिन छोड़ कर एक दिन 2 घण्टे की निःशुक्ल शिक्षा की क्लास दी जावेगी जो भी विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर है या 10th 12th की परीक्षाओं से ख़बराये हुये है वे मन लगाकर अगर पढ़ाई करेंगें तो कम समय मे नियम बनाये और पढ़ाई को एक्सपर्ट रटे ना पढ़ाई को समझें और एकाग्रचित्त होकर प्रत्येक सब्जैक्ट पर तैयारी करें । युवा मंच संगठन के सरंक्षक शिक्षक सुशील कुमार मौर्य ने कहा युवा मंच संगठन बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विधायार्थियों के हित सदैव कार्य करता रहा है इसी क्रम निःशुक्ल परीक्षाओं की तैयारी कराने की यह व्यवस्था बनाई गई जिससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी में बहुत सहायता मिलेगी और एक्सस्पर्ट की मदद से विद्यार्थियों में परीक्षार्थियों के मनोबल में बृद्धि होगी । बैठक में ध्रुव देव गुप्ता, दिलीप जोशी, हिमांशू श्रीवास्तव, विराज पाठक, सत्यम सिंह, आकाश बाबू, शंकर शाक्य, अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।