उझानी | नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज में रहने वाले पत्रकार वीरेश पाराशर का निधन होने से पत्रकार जगत में शोक छा गया है। उनका हायर सेंटर में उपचार के दौरान ह्रदय गति रुकने से निधन हुआ है। गुरुवार की दोपहर नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज के रहने वाले 48 वर्षीय पत्रकार वीरेश पाराशर की 27 नवम्बर की रात को तबीयत खराब हो गई । तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया । राजकीय मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर सैफई रैफर कर दिया जहां आज गुरुवार की दोपहर उपचार के दौरान वीरेश पाराशर का हार्ट अटैक से निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई । उनके अंतिम दर्शन और श्रंद्धाजलि अर्पित करने को उनके घर पर लोगो का तांता लगा हुआ है। पत्रकार सुनील दत्त मिश्रा, पवन वर्मा, प्रताप यादव, संजीव सक्सेना, अंजार अहमद, शैलेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, राजेश वाष्णेय, अभिनव सक्सेना, शाह आलम अंसारी, अंशू सक्सेना, विशाल माहेश्वरी, शंकर लाल, धनवीर सिंह, पवन कश्यप, संजय कश्यप, ज्योति कश्यप, देवी गुप्ता, ओमकार यादव, दीपक सक्सेना, निक्की वाष्णेय ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रृद्धांजलि देते हुए परिजनों को गम सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की ।