कछला । थाना उझानी की कछला चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग कर वाहनों के चालान करने के बाद उनको यातायात संबंधित नियमों का पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिये । शनिवार की सांय थाना उझानी क्षेत्र के कछला चौकी इंचार्ज विकृम सिंह, कां० अरविंद, कां० हरवीर, कां० ओमकार, कां० देवेंद्र, कां० अनुज ने यातायात माह के चलते हाइवे पर वाहन चालकों को रोककर उनके हेलमेट, तीन सवारी आदि चेक किये । कछला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करीब 40 वाहनों के चालान किये और साथ ही यातायात संबंधी नियमों के बारे में समझाते हुए एवं यातायात संबंधित नियमों का पूर्णतया पालन करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की ।