उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आए मासूम बच्चे की नलकूप की कुंडी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । कासगंज क्षेत्र के गांव हीरा नगला के रहने वाले लालता प्रसाद की पत्नी धर्मवती कुछ समय पूर्व अपने तीन साल के मासूम बच्चे निशांत के साथ थाना उझानी क्षेत्र के गांव अथईया अपने मायके आई थीं । शनिवार की दोपहर उनका तीन वर्षीय मासूम बच्चा निशांत अपने मामा सतेंद्र के साथ खेत पर गया था । तभी खेत पर खेलते समय मासूम बच्चा नलकूप की कुंडी में गिर गया । खेत पर मौजूद मामा ने जब बच्चे के पानी में गिरने की आवाज सुनी तो उसने भागकर कुंडी में गिरे मासूम बच्चे को कुंडी से बाहर निकाला और आनन – फानन में बच्चे को चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया । वहीं मासूम बच्चे की मौत की खबर उसके पिता को दी । बच्चे की मौत की खबर मिलते ही जब परिजन ट्रैक्टर – ट्रॉली द्वारा उझानी के गांव अथईया आ रहे थे । बताया जाता है वह जैसे ही थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव अली नगर के समीप पहुंचे तभी अचानक ट्रॉली का एक्सल टूट गया जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रॉली में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए । घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया गया । मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मासूम बच्चे की मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया ।