म्याऊं : बदायूं से उसावां जा रही सवारियों से भरी बस शुक्रवार को एम एफ हाईवे पर कस्बा म्याऊं के पास माधव लॉन के सामने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही म्याऊं चौकी पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंच गई।म्याऊं चौकी प्रभारी राकेश सिंह चौहान ने बताया कि एक प्राइवेट बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर बदायूं से उसावां रोजाना की तरह जा रही थी तभी पीछे से एक और बस इसी रोड की आ गई दोनो बसों में जमकर रेसबाजी हुई उसी दौरान बस संख्या UP 16BT 2274 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुए। यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक भेजवाया गया। फिलहाल बड़ा हादसा होते होते बच गया । कुछ दिन पहले भी इसी हाइवे पर दो बसों में रेस हुई थी वो आपस में टकरा गई थी लेकिन पुलिस ने न इस बस पर कोई कार्यवाही की और न ही आज कोई कार्यवाही की जिससे प्राइवेट बस बालों के हौसला बुलंद है और हाइवे में गद्दा होने के बाबजूद भी रेस लगाते हैं।