कुवरगांव । थाना क्षेत्र के एक गांव में डीजे की धुन पर चल रहे गानों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसको लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त घटना कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव इमलिया की है। जहां गुरूवार की रात राजेश सिंह की बहन की दिल्ली से बारात आई थी ।जहां बारात में डीजे पर गाने बज रहे थे। जब इसका एक समाज के लड़कों ने विरोध किया तो कुछ समय के लिए गानों को बंद कर दिया गया बताया जाता कि लड़कों के चले जाने के कुछ ही देर बाद डीजे पर दुबारा से गाने चलने लगे। जिसको लेकर एक समाज के कुछ युवक दोबारा वहां पहुंचें और गानों को बजाने से फिर मना किया ।इसी के बीच कुछ देर बाद वहां दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज और हाथपाई पर नौवत आ गई ।देखते ही देखते युवकों ने चाकू और बीयर की बोतलों से एक दूसरे पर प्रहार किया गया । जिसमें तीन युवकों के गंभीर चोट आई है । जिसमें सचिन सिंह,शेखर , सुभाष सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमला इतना गंभीर था कि सचिन के पेट में चाकू पार निकल गया ।सूचना पर थाना प्रभारी इंद्र कुमार व सीओ सिटी आलोक मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सचिन और सुभाष की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया जहां सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है ।पुलिस ने उक्त घटना में कारवाई करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है तथा एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।