उझानी के गांव चौसिंगा में यूकेलिप्टिस की बगिया व ईख में लगी आग
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में अचानक यूकेलिप्टिस की बगिया में आग लग गई साथ ही पास में खड़ी ईख की फसल में आग लग गई जिससे ईख की फसल जलकर खाक हो गई।

बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चैसिंगा निवासी राजबहादुर पुत्र सौदान सिंह की दस बीघा यूकेलिप्टिस की बगिया में अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की,लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने से यूकेलिप्टिस के पेड झुलस गए वही पास में ही इसी गांव के पन्ना लाल पुत्र सूरज पाल की बगिया के पास खडी एक बीघा ईख की फसल जल कर राख हो गई साथ ही बगिया में खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ आग से झुलस गये जिससे यूकेलिप्टिस व ईखकी फसल में हजारों का नुकसान हो गया।
