दबंगो के डर से उझानी के गांव के परिवार ने किया पलायन

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामूली सी कहासुनी को लेकर दो पक्षो में लाठी-डन्डे चलने लगे।जिसमें दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडो से वार कर एक दूसरे को घायल कर दिया।बीच बचाव को आई महिलाओं को भी पीटा गया है जो घायल है।वहीं पुलिस ने एक पक्ष के युवक को शांति भंग के आरोप में जेल भेजा है।दबंगों के डर की वजह से एक परिवार अपने गांव से पलायन कर गया है जिसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

बुधवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छतुईया में मारपीट के बाद दबंगो के चलते एक पक्ष ने गांव से पलायन कर दिया वही हल्का दरोगा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।दरोगा ने एक पक्ष के खिलाफ शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर एक युवक को जेल भेजा था वही दूसरा पक्ष दबंग सर्वेश की दहशत से अपने ट्रैक्टर-ट्राली में सामान भर कर गांव से पलायन कर गए है जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से की है।

पुलिस ने रात में ही दोनो पक्षों के खिलाफ एन.सी.आर. दर्ज कर जांच में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव छतुईया निवासी प्रेमराज का पुत्र विपिन 29 मार्च की रात को गांव में होली मिलकर घर जा रहा था तभी दूसरे पक्ष के सर्वेश,लक्की, रामकुमार, सुरेश ने मिलकर पहले पक्ष के विपिन पुत्र प्रेमराज के साथ मामूली सी कहा सुनी को लेकर दोनो में विवाद बढ़ गया और एक दूसरे में मारपीट होने लगी।मौका पाकर विपिन ने सर्वेश के काट लिया।मारपीट में दोनों पक्ष घायल होकर थाने पहुंचे जहां हल्का दरोगा ने दूसरे पक्ष के सर्वेश की तरफ से पुलिस ने शांति भंग के आरोप में विपिन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

प्रथम पक्ष की तरफ से प्रेमराज ने सर्वेश कुमार, लक्की, रामकुमार पुत्र विश्राम सिह, दूसरे पक्ष के सर्वेश कुमार ने विपिन, धीरसिह, सर्वसिंह, राजकुमार पुत्र प्रेमराज के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एन.सी.आर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।प्रथम पक्ष के प्रेमराज का आरोप है कि हल्का दरोगा ने एक तरफा कार्रवाही की है। जिसके विरोध में हम लोगो ने गांव से पलायन कर दिया है।प्रेमराज ने बताया हम लोगो के साथ परिवार की महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों समेत लगभग बीस-बाइस लोग है। उधर हल्का दरोगा ने बताया कि दूसरे पक्ष के सर्वेश के सीने में प्रथम पक्ष के विपिन ने काट कर घायल कर दिया था उसकी एन.सी.आर दर्ज कर विपिन के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाही की गई थी। वही प्रेमराज की तरफ से कोतवाली पुलिस में एन.सी.आर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जायेगी। प्रेमराज आदि ने जो आरोप लगाया वह निराधार गलत है दोनो पक्ष के लोग आपस में सगे मौसेरे भाई है। समाचार लिखे जाने तक गांव से पलायन करने वाला परिवार अपने घर वापस नही लौटा है।