नौकर रखना पड़ा महंगा मालकिन को लेकर नौकर फरार,मालिक फोटो हाथ में लेकर खाक छान रहा

पानीपत।’  नौकर रखना महंगा पड़ गया. पानीपत में रहने वाला पीड़ित व्यक्ति अपने बच्चों और बूढ़ी मां को साथ लेकर पिछले दो महीनों से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. दरअसल पीड़ित ने 2 महीने पहले मीट की दुकान पर एक युवक को नौकरी पर रखा था.

नौकरी पर रखने के कुछ दिन बाद ही आरोपी नौकर अपने ही मालिक की बीवी को लेकर फरार हो गया. दो महीनों से पीड़ित अपने बच्चों के साथ बीवी की फोटो लेकर घूम रहा है, लेकिन अभी तक उसकी बीवी नहीं मिली है.

फिलहाल पीड़ित पति ने डीएसपी सतीश कुमार वत्स से गुहार लगाई है कि उसकी गायब हुई बीवी को ढूंढा जाए. वहीं डीएसपी ने भी आश्वासन दिया है फरियादी की पत्नी ढूंढ ली जाएगी. वहीं दो महीनों से लापता अपनी मां के लिए बच्चे भी परेशान हैं.

पीड़ित पति अपने बच्चों के साथ बीवी की फोटो लेकर घूम रहा है. पुलिस को दी शिकायत के बाद भी उसकी बीवी और बच्चों को उनकी मां नहीं मिली. फिलहाल पीड़ित पति ने डीएसपी सतीश कुमार वत्स से गुहार लगाई है कि उसकी गायब हुई बीवी को ढूंढा जाए. वहीं डीएसपी ने भी आश्वासन दिया है कि पीड़ित की पत्नी क ढूंढ लिया जाएगा. वहीं 2 महीने से लापता अपनी मां के लिए बच्चे भी परेशान हैं. बच्चों को भी अपनी मां का इंतजार है.

You may have missed